Almora:: नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा, 11 जनवरी 2022 – जिले के एक गांव में घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया…

Almora:: accused of molesting minor arrested

अल्मोड़ा, 11 जनवरी 2022 – जिले के एक गांव में घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव – आप ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची


मामले में तहसील निवासी वादिनी ने 9 जनवरी को एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें पूरन सिंह निवासी सोमेश्वर द्वारा घर में घुसकर वादिनी की नाबालिक किशोरी के साथ छेड़ छाड़ करने की शिकायत की थी।

उत्तराखंड पुलिस ग्रेड पे मामला: सोशल मीडिया में उठे विरोध के स्वर,कोई वीआरएस मांग रहा है तो कोई कह रहा दान में दिए


पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमेश्वर पुलिस द्वारा बीते रोज 10 जनवरी को दबिश देकर अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल सूरज सिंह बोरा शामिल रहे।