उत्तराखंड विधान सभा चुनाव – आप ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची

देहरादून,11 जनवरी 2022- आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।यह जानकारी आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रभारी…

All private offices closed in Delhi

देहरादून,11 जनवरी 2022- आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
यह जानकारी आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है। जिन प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है उसमें जागेश्वर विधानसभा के लिए तारा दत्त पांडे को टिकट दिया गया है। तारा दत्त पांडे पूर्व में बसपा के टिकट पर इस विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं।

दूसरी सूची में 18 प्रत्याशियों के नाम जारी हुए है। नवीन प्रिशाली को रायपुर विधानसभा से तो घाट आंदोलन के नेता गुड्डु लाल को थराली विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। भीमताल से सागर पांडे को मैदान में उतारा गया है तो धारचूला से नारायण सुराड़ी आप के प्रत्याशी होंगे। अब तक आम आदमी पार्टी ने 42 प्रत्याशी घोषित कर दिए है।