देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में 1.79 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की चपेट में आने वालों में आम और खास सभी तरह के व्यक्ति शामिल है। अब खबर है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने टवीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। नड्डा ने लिखा कि ” शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।“