Almora::कड़ाके की ठंड बारिश के चलते दो सड़के बंद

अल्मोड़ा,10 जनवरी 2022 – खराब मौसम के चलते अल्मोड़ा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान जहां तेजी से गिर गया है। वहीं बारिश…

अल्मोड़ा,10 जनवरी 2022 – खराब मौसम के चलते अल्मोड़ा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान जहां तेजी से गिर गया है। वहीं बारिश के चलते 2 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई है।

बड़ी खबर : उत्तराखंड में बच्चों पर कोरोना का कहर, इस स्कूल में हुआ विस्फोट, 55 बच्चे निकले कोरोना संक्रमित


सबसे अधिक बारिश रानीखेत तहसील में दर्ज हुई है यहां 27 एमएम बारिश हुई है। जिले में न्यूनतम तापमान 5डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों का तापमान और कम हो गया है।

आचार संहिता : बैनर, पोस्टर, झंडे हटाने शुरू

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बलमरा से तल्ली चनोली और सुमनलता भडोला से गोघ्यानबासी सीम सड़क बंद हो चुकी है। अन्य सड़कों पर यातायात सुचारू बताया जा रहा है।