बधाई :- रायपुर में चमके उत्तराखंड सेक्रेट्रीएट के एथलीट ,टीम ने जीते तीन पदक

डेस्क :- उत्तराखंड सेक्रेट्रिएट की एथलेटिक्स टीम ने अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स टीम प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया ,राज्य की टाम ने तीन मेडल…

IMG 20190201 WA0010

डेस्क :- उत्तराखंड सेक्रेट्रिएट की एथलेटिक्स टीम ने अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स टीम प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया ,राज्य की टाम ने तीन मेडल हासिल किया | रायपुर छत्तीसगढ़ में 28 से 31 जनवरी तक आयोजित की गई प्रतियोगिता में 25 राज्य एवम 25 रीजनल स्पोर्ट्स बोर्ड के लगभग 1200 कर्मचारी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड सेक्रेट्रिएट की एथलेटिक टीम द्वारा 3 मैडल प्राप्त किये। जिसमें कमर अब्बास अध्यापक पौड़ी द्वारा स्वर्ण पदक, संतोष रॉय अध्यापक यमकेश्वर द्वारा कांस्य व अफ्शा जबी व्यायाम अध्यापक देहरादून द्वारा कांस्य पदक प्राप्त किया। उत्तराखंड स्टेट की 26 सदस्यीय टीम द्वारा प्रतिभाग किया। टीम में कोच के रूप में महिपाल सिंह द्वारा अपना योगदान दिया। टीम के अन्य सदस्यों में ललित चंद्र जोशी, शशि दिवाकर कविता देवी व सुश्री रजनीश द्वारा फाइनल में पहुँचते हुए सुपर सिक्स में स्थान प्राप्त किया।