Breaking:: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थांतरित चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण रद

अल्मोड़ा, 06 जनवरी 2022- विधानसभा चुनाव को लेकर जिन चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण निर्वाचन नोडल अधिकारियों के रूप में की गई थी उसे शासन ने…

अल्मोड़ा, 06 जनवरी 2022- विधानसभा चुनाव को लेकर जिन चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण निर्वाचन नोडल अधिकारियों के रूप में की गई थी उसे शासन ने रद कर दिया है।


यह निर्णय कोविड (covid)के संक्रमण के दृष्टिगत लिया गया है।


सचिव अमित नेगी (Amit Negi)ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के बाद अल्मोड़ा से नोडल अधिकारी गोपेश्वर के लिए स्थानांतरित अल्मोड़ा के सीएमओ डॉ आरसी पंत का ‌स्थानांतरण निरस्त हो गया है।

डा. पंत सहित 5 डाक्टरों का 29 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानांतरण किया गया था।


अल्मोड़ा में कार्यरत cmo का स्थानांतरण स्थगित होने पर कर्मचारियों ने उनसे मुलाकात की और खुशी जाहिर की। यहां देखें आदेश की प्रति

Transfer of medical officers transferred in view of assembly elections canceled