बकरी दबाकर भाग रहा मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बचा

नकुल पंत चम्पावत।जिला मुख्यालय चम्पावत से 15 किलोमीटर दूर स्वाला में बुधवार का दिन एक बड़े हादसे को अंजाम देने से बच गया। बकरी दबा…

IMG 20190131 WA0062

नकुल पंत

IMG 20190131 WA0063 1


चम्पावत।जिला मुख्यालय चम्पावत से 15 किलोमीटर दूर स्वाला में बुधवार का दिन एक बड़े हादसे को अंजाम देने से बच गया। बकरी दबा कर भाग रहा मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरने से बाल बाल-बच गया। वाहन से निकाले जाने के बाद चालक फरार हो गया। चम्पावत जिले में दुर्घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जानकारी के अनुसार चम्पावत से टनकपुर जा रही मैक्स वाहन संख्या यूके 05 सीए 1179 ने बुधवार को स्वाला में बकरी को दबा दिया था। जिससे बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने ग्रामीणों की डर से वाहन को तेज गति से टनकपुर की तरफ दौड़ा दिया। घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूरी पर तेज गति के कारण मैक्स अनियंत्रित होकर बैरियर में चढ़ गई ओर वाहन गहरी खाई में जाने से बच गयी।ग्रामीणों का कहना था कि चालक के मुंह से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी।गनीमत रही कि वाहन में कोई यात्री सवार नही था। पास के होटल व्यवसायी द्वारा चालक को सकुशल बाहर निकाला। लेकिन तब भी चालक डर के कारण भाग निकला।सवाल यह कि आखिर प्रशासन के नियमों का उल्लघंन कर रहे चालक यात्रियों की जान से खिलवाड़ कब तक करते रहेंगे।