update : नाराज PM Modi ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों से की ये बात, बोले चन्नी को बोलना धन्यवाद

PM Narendra Modi पंजाब के दौरे पर थे। PM Modi पंजाब में फिरोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे,और वहां…

Angry PM Modi speaks to officials at airport

PM Narendra Modi पंजाब के दौरे पर थे। PM Modi पंजाब में फिरोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे,और वहां किसानो ने पीएम मोदी के काफिले को घेर लिया। बाद में प्रधानमंत्री की वह रैली ही रद्द हो गयी। इस घटनाक्रम के बाद पीएम मोदी दिल्ली लौट गए है। पीएम ने लौटते हुए cm Channi को धन्यवाद कहने को कहा। चलिए जानते है क्यों।


ANI ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली लौटते हुए airport पर अधिकारियों को कहा गया कि, “अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना की में बठिंडा हवाई अड्डे जिंदा लौट पाया हूं।” प्रधानमंत्री के इस बयान से साफ होता है की पीएम आज की घटना से बेहद नाराज है।


इस पूरे मसले पर भी राजनीति शुरू हो गई है। जहां कांग्रेस का कहना है कि पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से आने की जानकारी नहीं दी गई थी तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है। गृह मंत्रालय के द्वारा भी पंजाब सरकार से लिखित में जवाब मांगा गया है। पंजाब में अकाली दल के द्वारा भी इसे बड़ी सुरक्षा चूक बताते हुए पंजाब सरकार पर हमला किया है।