Almora: सेवानिवृत्त अभियंता, लेखक डसीला नहीं रहे

अल्मोड़ा, 05 जनवरी 2022- प्रसिद्ध समाज सेवी, लेखक व लोक निर्माण विभाग से कनिष्ठ अभियन्ता के पद से सेवानिवृत्त इन्द्र सिंह डसीला का निधन हो…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

अल्मोड़ा, 05 जनवरी 2022- प्रसिद्ध समाज सेवी, लेखक व लोक निर्माण विभाग से कनिष्ठ अभियन्ता के पद से सेवानिवृत्त इन्द्र सिंह डसीला का निधन हो गया है।
वह सामाजिक संस्था डे केयर अल्मोड़ा से जुड़े हुए थे। स्वर्गीय डसीला द्वारा कुमाऊँ के इतिहास पर एक किताब भी लिखी थी तथा एक अन्य किताब लिख रहे थे।


उनके आकस्मिक निधन पर डे केयर संस्था तथा पेनशर्स द्वारा शोक व्यक्त किया गया ।


वह लम्बे समय से अस्वस्थ थे डा. जेसी दुर्गापाल, आनन्द सिह बगडवाल तथा चन्द्र मणी भट्ट उनसे नियमित रूप से मिलने जाते रहते थे।


नवीन पाठक ने उनके निधन को संगठन की अपूरणीय क्षति बताया है ।
डे केयर के अध्यक्ष हेमचंद्र जोशी द्वारा उनकी मृत्यु को डे केयर की क्षति बताया है।
डे केयर संस्था एवं पेन्शनर्स आँर्गनाइजेशन ने वर्चुवल बैठक कर उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक के माध्यम से भगवान से प्रार्थना की गई कि उनकी आत्मा को शांति की कामना की गई। ‌वर्चुवल बैठक में डे केयर के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, पूर्व अध्यक्ष डा अरुण पंत, नवीन पाठक, आनन्दबल्लभ लोहनी, आनन्द सिह बगडवाल, लक्ष्मण सिंह एठानी, चन्द्र मणी भट्ट , प्रताप सिंह सत्याल, डा. जेसी दुर्गापाल, गोकुल सिह रावत, आनन्द सिह एरी, आशा कर्नाटक, सुनयना मेहरा एमसी काण्डपाल, हरीशचन्द्र जोशी, गिरीश जोशी प्रयाग दत्त सनवाल, मोहन सिह नयाल, गीता बिष्ट पूरन लाल साह, मथुरा दत्त मिश्रा, पुष्पा कैडा,जीडी कोठारी, बसन्त पंत, रीता दुर्गापाल, पुष्पा सती, आशा पंत , सुश्री मीता उपाध्याय सहित संस्था के समस्त सदस्य सम्मिलित हुए।