Breaking : भारत में हालात हो रहे है खराब, पिछले 24 घंटे में हो गया बड़ा कोरोना विस्फोट, मिल गए इतने नए corona संक्रमित

पिछले कुछ समय से भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है जिससे लग रहा था की अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो…

Things are getting worse in India, big corona blast in last 24 hours

पिछले कुछ समय से भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है जिससे लग रहा था की अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। लेकिन फिर से कोरोना ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है जो प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना मामले 10,000 के आसपास चल रहे थे वह अब 1 दिन में 50 हजार के आंकड़े को भी पार कर गए हैं जो की चिंता का विषय है।

आज मिले 58,097 नए संक्रमित

भारत मैं पिछले 24 घंटे में 58 हजार 097 नए कोरोना संक्रमित मिले है जबकि 534 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई आपको बता दें की कल भारत में 37 हजार 379 नए कोरोना संक्रमित मिले थे इसके साथ ही देश में अब इस वक्त कुल एक्टिव corona संक्रमितों की संख्या 2 लाख 14 हजार 4 हो गई है। वहीं corona के कारण जान गवाने वालों की संख्या 4 लाख 82 हजार 551 हो गई है।

Omicron के मामले 2000 के पर

देशभर में कोरोना के साथ-साथ omicron के मामले भी बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में इस वक्त omicron के 2135 मामले हो चुके हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक Omicron संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि इन 2135 मामलों में से 828 omicron संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं।