Pithoragarh – बेरोजगारी को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़। बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने मंगलवार को यूथ कांग्रेस नेता दीपक तिवारी नेतृत्व में सिल्थाम में प्रदर्शन किया। उन्होंने बेरोजगारी की समस्या को लेकर…

pithoragarh-youth-congress-demonstrated

पिथौरागढ़। बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने मंगलवार को यूथ कांग्रेस नेता दीपक तिवारी नेतृत्व में सिल्थाम में प्रदर्शन किया। उन्होंने बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान युकां नेता तिवारी ने कहा कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को ठगने का काम किया है।

खुशखबरी : देश में इन लाखों लोगों के खाते में पहुंचेंगे 2 लाख रुपए, जानिए क्यों

रोजगार देने की बजाय वह लोगों का रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं। उत्तराखंड सबसे निम्न स्तर पर रोजगार देने वाला प्रदेश बना है। युवा नेता राहुल ने कहा कि युवाओं को रोजगार न मिलने की वजह से वह नशे की तरफ जा रहे हैं।

uttarakhand – युवती को अश्लील फोटो भेजने वाला गिरफ्तार

नगर उपाध्यक्ष सुरेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सिर्फ समाचार पत्रों व विज्ञापनों में रोजगार की बात कही, परंतु 5 साल में भी युवाओं के लिए कोई भर्ती और नियुक्ति देने का काम नहीं किया। प्रदर्शन में आशीष हावर्ड, ऋषि खत्री, सुनील मोहन चंद, राजेश शर्मा, पंकज बिष्ट आदि मौजूद शामिल थे।