Breaking : भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आहट,आज फिर हुआ corona विस्फोट, अचानक मिले इतने नए मामले

पिछले कुछ समय से भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी जिससे लग रहा था की अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो…

पिछले कुछ समय से भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी जिससे लग रहा था की अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है लेकिन फिर से कोरोना ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है जो प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना मामले 10,000 के आसपास चल रहे थे वह अब 1 दिन में 35000 के आंकड़े को पार कर गए हैं जो की चिंता का विषय है।

Omicron टेस्ट करने वाली पहली kit को ICMR ने दी मंजूरी, Tata Medical ने की है तैयार

आज मिले 37379 नए संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटे में 37 हजार 379 नए कोरोना संक्रमित मिले है जबकि 124 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई आपको बता दें की कल भी भारत में 33 हजार 750 नए कोरोना संक्रमित मिले थे इसके साथ ही देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन करोड 49 लाख 60 हजार 261 हो गई है। वहीं corona के कारण जान गवाने वालों की संख्या 4 लाख 82 हजार 14 हो गई है।

अब बिना इंटरनेट के करिए डिजिटल पेमेंट, RBI ने दी Offline Digital Payment को मंजूरी, जानिए कैसे

बात करें देश भर में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की तो इस वक्त देश भर में एक लाख 71 हजार 830 एक्टिव कोरोना केस हो गए हैं।