जनता से अपील :-कुष्ठ रोगियों से न करें भेदभाव

अल्मोड़ा : लेप्रेसी मिशन करबला में आयोजित एक कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों को समाज में बेहतर स्थान देने के लिए सभी को गंभीरता से प्रयास…

अल्मोड़ा : लेप्रेसी मिशन करबला में आयोजित एक कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों को समाज में बेहतर स्थान देने के लिए सभी को गंभीरता से प्रयास करने की अपील की गई | वक्ताओं ने इस कार्य के लिए सभी को जागरूक करने की भी अपील की | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. योगेश पुरोहित ने कहा कि जिले में तीस जनवरी से तेरह फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करना है। चिकित्सा अधिकारी ललित पंत ने कहा कि कुष्ठ रोग बुरे कर्मो का फल नहीं है और इसे एमडीटी से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। मिशन के प्रशासनिक अधिकारी आनंद सिंह ने कुष्ठ रोगियों की सेवा कर समाज में एक मिशाल पैदा करने की अपील की| इस मौके पर डा. ललित पांडे, हंस फाउंडेशन के पंकज भट्ट, सुभाष पांडे, महेंद्र जोशी, संजय कुमार, बलवंत सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे |