सीएम धामी ने किया बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ

6 लाख 28 हजार बच्चों का एक सप्ताह मे होगा टीकाकरण – बोले सीएम धामी टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ के मौके पर कुमारी आरना एवं…

CM Dhami launches Kovid vaccination campaign for children

6 लाख 28 हजार बच्चों का एक सप्ताह मे होगा टीकाकरण – बोले सीएम धामी

 उत्तराखण्ड में बच्चों के कोविड टीकाकरण का शुभारंभ हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेस कोर्स, देहरादून में बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया।


टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ के मौके पर कुमारी आरना एवं कुमारी प्रथा का टीकाकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेसकोर्स में रंगाई, पुताई के कार्यों के लिए 25 लाख रूपये दिये जाने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक सप्ताह में प्रदेश में 6 लाख 28 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। कहा की प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप ही सबको सुरक्षा का कवच मिला है।

गोल्डन कार्ड पर कटौती पर रोक के हाईकोर्ट के आदेश का पेंशनर्स ने किया स्वागत

कहा कि देश में कोविड की जब पहली लहर आयी, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इससे बचाव के लिए अनेक अनुसंधान किये। भारत में कोविड से बचाव के लिए दो स्वदेशी वैक्सीन निर्मित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में कोविड टीकाकरण का महा अभियान चलाया गया है। कोरोना के शुरूआती चरण में इससे बचाव के लिए सीमित संसाधन थे।

पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने Life Certificate दाखिल करने की तारीख बढ़ाई आगे

कोरोना से बचाव के लिए तेजी से सभी संसाधन जुटाये गये। आज कोविड से बचाव के लिए देश के पास पर्याप्त संसाधन हैं। कहा कि भारत दूसरे देशों को भी कोविड वैक्सीन एवं अन्य उपकरण उपलब्ध करा रहा है। उत्तराखण्ड में भी सभी सुविधाएं पर्याप्त मात्र में उपलब्ध हैं।

बागेश्वर में लगने लगी बच्चों को कोरोना वैक्सीन,13911 का है लक्ष्य


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आज से पूरे प्रदेश में 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों के टीकाकरण की शुरूआत की गई है। कहा कि इस आयु वर्ग के राज्य में बाहरी प्रदेशों से पढ़ने वाले किशोरों का टीकाकरण भी किया जायेगा। कहा कि राज्य में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज का भी 85 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हो चुका है। उन्होने कहा कि 10 जनवरी से फ्रंटलाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के बूस्टर डोज का अभियान भी शुरू होगा।

सीएम धामी ने झबरेड़ा में किया 121 योजनाओं का शिलान्यास


राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक विनोद चमोली, मेयरसुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती, डॉ. आशुतोष सयाना, सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेसकोर्स, प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरीश विरमानी आदि इस मौके पर मौजूूद रहे।