पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने Life Certificate दाखिल करने की तारीख बढ़ाई आगे

जिन पेंशनधारकों ने अभी तक अपना Life Certificate संबंधित bank में दाखिल नहीं किया है, उनके लिए एक खुशबरी है। ऐसे लोगों के लिए सरकार…

Life Certificate

जिन पेंशनधारकों ने अभी तक अपना Life Certificate संबंधित bank में दाखिल नहीं किया है, उनके लिए एक खुशबरी है। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने Life Certificate दाखिल करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। सरकार ने covid-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए पेंशनभोगियों के लिए Life Certificate जमा करने की तारीख 28 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दी है।

कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन में कहा गया, “विभिन्न राज्यों में चल रही covid-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए और बुजुर्ग आबादी के corona virus की चपेट में आने के खतरे को देखते हुए, सभी age group के पेंशनभोगियों के लिए Life Certificate जमा करने की मौजूदा समय सीमा 31.12.2021 को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।”

इसमें आगे कहा गया, “अब, केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगी 28.02.2022 तक Life Certificate जमा कर सकते हैं। इस विस्तारित अवधि के दौरान, Pension Disbursing Authorities (PDAs) द्वारा बिना किसी रुकावट के pension का भुगतान जारी रहेगा।” हालांकि, ऐसा न करने पर पेंशनभोगियों की pension रुक सकती है। बता दें कि पेंशनभोगियों को हर साल Life Certificate जमा कराना होता है।

कैसे करें Life Certificate जमा?

पेंशनभोगियों (pensioners) द्वारा pension disbursement bank में जाकर Life Certificate जमा किया जा सकता है। यह सबसे आम तरीका है। pensioners को bank account पर उपलब्ध एक form भरना होगा और उसे bank अधिकारी को जमा करना होगा। इसके अलावा अगर आपको bank door service देता है, तो आप उसका इस्तेमाल करके भी अपना Life Certificate जमा करा सकते हैं।

Public area के 12 बैंकों साथ आए हैं और मिलकर अपने customers को घर-घर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में बैंकों में State Bank of India (SBI), Punjab National Bank (PNB), Bank of Baroda, Bank of India, Canara Bank, Bank of Maharashtra, Central Bank of India, Indian Bank, Indian Overseas Bank, Punjab & Sind Bank, UCO Bank और union Bank of India शामिल हैं।