Almora:: विमलकोट मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, पर्यटन स्थल भी रहे गुलजार

धौलछीना, 02 जनवरी 2021- नए साल के पहले दिन धौलछीना के निकट विमलकोट मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। Almora:: अशासकीय विद्यालयों के…

Almora Devotees gathered in Vimalkot temple

धौलछीना, 02 जनवरी 2021- नए साल के पहले दिन धौलछीना के निकट विमलकोट मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

Almora:: अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को टेबलेट नहीं दिये जाने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी


मंदिर में अल्मोड़ा से आए सांस्कृतिक ग्रुप ने भजन कीर्तन किया तथा ग्रामीण महिलाओं द्वारा झोडा गायन के माध्यम से माता का आशीर्वाद लिया। मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

LPG subsidy चाहिए तो आज ही करें ये काम


अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने परिवार सहित मां भगवती के दर्शन कर लोगों की कुशलता के लिये प्रार्थना की।

कांग्रेस ने विशाल रैली से पिथौरागढ़ में किया चुनावी शंखनाद


लोगों ने अपने परिवार के साथ मंदिर में जाकर नव वर्ष के पहले दिन की शुरुआत मंदिरों में पूजा अर्चना कर की। मंदिरों में खुशहाली की मन्नतें मांगने के बाद कई लोगों ने पर्यटन स्थलों का रुख किया। नई साल पर धौलछीना तथा उसके आसपास के पर्यटक स्थल भी गुलजार रहे।