Almora- दर्जनों लोगों ने थामा उत्तराखंड क्रांति दल का दामन

रविवार को ग्रामसभा धामस के दर्जनों महिलाओं और पुरूषों ने उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा। इस मौके पर आयोजित सभा में ग्राम धामस के…

Almora- Dozens of people joined Uttarakhand Kranti Dal

रविवार को ग्रामसभा धामस के दर्जनों महिलाओं और पुरूषों ने उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा।


इस मौके पर आयोजित सभा में ग्राम धामस के बुजर्ग शेर सिंह ने राष्टीय पार्टियों पर जनता को छलने का आरोप लगाया। इसी गांव के युवक सुनील कुमार और दीपक बिष्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने विधानसभा अल्मोड़ा के नवयुवकों के साथ छल किया है।

आरोप लगाते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ने रोजगार के नाम पर नवयुवकों को लुभाया वहीं 2017 में बीजेपी ने नवयुवकों को रोजगार की गारंटी का हवाला देकर उनके वोट तो ले लिये लेकिन बटोरे परन्तु आज तक नवयुवक बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं। वहीं ग्रामसभा की महिलाओं ने भी कहा कि एक ओर महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले राष्टीय दलों ने ग्रामीण महिलाओं की हमेशा अनदेखी की है।


इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल से अल्मोड़ा सीट के प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने ग्रामसभा धामस के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्टीय पार्टियों ने की है।

कहा​ कि अगर जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजने का सौभाग्य प्रदान करती है तो वह प्रत्येक ग्राम स्तर पर छोटे छोटे लघु उद्योग विकसित करायेगे।कहा कि इससे रोजगार के लिए शहरों की ओर पलायन कर रहे नवयुवकों को उनके ग्रामसभा में ही रोजगार मिल सकेगा और पलायन पर भी अंकुश लगेगा।
कहा कि उन्होने जिलाधिकारी अल्मोडा को 2100 रुपये का स्टाम्प पेपर दिया गया है जिसमे साफ लिखा गया है कि अगर जनता जोशी को विधायक बनाती है तो जो लाखों रुपये तनख्वाह और पेंशन के रूप में जो उन्हें मिलेगा उसे वे नही लेंगे वह पैसा विधानसभा की जनता के विकास कार्यों में खर्च होगा।


जोशी ने खुले मंच से पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक को चुनौती देते
हुए कहा कि अगर वह अपने आप का जनता का सच्चा हितेषी मानते है तो सर्वप्रथम जो लाखों रुपया तनख्वा और पेंशन के नाम पर ले रहे है उसे जनता के नाम करें उसके बाद वे जनता के बीच वोट मांगने जाएं ।


इस मौके पर किशन सिंह, पान सिंह, देवेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, दीवान सिंह, पान सिंह, महेश सिंह, डूंगर सिंह, शेर सिंह, त्रिलोक राम, गंगा राम, सुंदर राम, गुड्डू राम, पनि राम, शांति राम, बचे सिंह, मोहन सिंह आदि लोगों ने उक्रांद की सदस्यता ग्रहण की।