Almora- बढ़ने लगे corona के मामले, आज 7 लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि

अल्मोड़ा जनपद में corona के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में 7 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।…

In the last 24 hours, about three and a half lakh new corona cases

अल्मोड़ा जनपद में corona के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में 7 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11105 पहुंच गयी है।

बड़ी खबर : एक बार फिर corona के चलते बंद होंगे स्कूल-कॉलेज


सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनपद अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे में 7 corona positive केस आए हैं।इनमें से 3 केस हवालबाग जबकि 4 केसे ताड़ीखेत ब्लॉक से है।

बड़ी खबर : uttarakhand के इस स्कूल में corona विस्फोट, 85 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित


7 नये केस सामने आने के बाद अल्मोड़ा जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 11105 पहुंच गयी है। इनमें से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 11831 है जबकि 9 एक्टिव केस है।