40 वर्षों तक सेवा करने के बाद सूचना विभाग के सहायक लेखाकार शंकर दत्त पांडे हुए सेवानिवृत्त, पत्रकारों ने दी विदाई

अल्मोड़ा – जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत् सहायक लेखाकार शंकर दत्त पाण्डेय अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात् वृहस्पतिवार को सेवानिवृृत्त हो गये। संग्रहालय में…

vidai 2
vidai
photo-uttra news

अल्मोड़ा – जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत् सहायक लेखाकार शंकर दत्त पाण्डेय अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात् वृहस्पतिवार को सेवानिवृृत्त हो गये। संग्रहालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पत्रकारों, विभाग के कर्मचारियों एवं अन्य लोगो द्वारा उन्हें शाॅल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। श्री पाण्डेय लगभग 40 वर्षों की सेवा के दौरान विभिन्न जनपदों में कार्यरत् रहे। कार्यक्रम में जनपद के अनेक पत्रकारों सहित अन्य लोगो ने उनके सेवानिवृृत्ति पर उनके सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने लगभग 30 वर्षों से जनपद अल्मोड़ा में पत्रकारों एवं प्रशासन के बीच एक मजबूत कड़ी का कार्य किया है। इस दौरान अनेक लोगो द्वारा उनके सफल कार्यकाल एवं उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की है।

vidai 2


विदाई कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार टम्टा के अलावा वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पाण्डे, पी0सी0 तिवारी, दीप जोशी, राजेन्द्र रावत, सुरेश चन्द्र तिवारी, अशोक पाण्डे, किशन जोशी, प्रमोद डालाकोटी, रमेश जड़ौत, प्रमोद जोशी, नसीम अहमद, एम0डी0 खान, गोपेश उप्रेती, शिवेन्द्र गोस्वामी, संजय कुमार अग्रवाल, दयाकृष्ण काण्डपाल, विभु कृष्णा, गितेश त्रिपाठी, कंचना तिवारी, प्रकाश भटट, पवन नगरकोटी, डी0एस0 सिजवाली, कमलेश कनवाल, प्रभारी संग्रहालय ज्ञान प्रकाश तिवारी, सहायक जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा, विपिन चन्द्र, महेन्द्र नेगी, राजेन्द्र पाण्डे, लछम सिंह गंगोला, पूरन तिवारी, कुन्दन सिंह, चन्दन लटवाल, कमला स्यूनरी हेमन्त बिष्ट, प्रवीण कनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।