अल्मोड़ा:- ड्यूटी पर लापरवाही व कार्यों में अनियमितता के शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी में तैनात कांस्टेबल संदीप सिंह को निलंबित कर दिया है | जानकारी के अनुसार विगत दिनों शराब बरामदगी के मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने की शिकायत की गई थी | एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीना ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत की जांच के बाद एसओजी में तैनात संदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है | उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही और किसी भी प्रकार की अनियमितता क्षम्य नहीं होगी | मालूम हो कि पिछले कुछ समय से अल्मोड़ा में तैनात एसओजी पर कई प्रकार की शिकायत लोगों द्वारा की जा रही हैं | पूर्व एसएसपी पी रेणुका देवी के कार्यकाल के दौरान भी लोगों ने शिकायत उठी थी तब तत्कालीन एसएसपी ने भी कड़े निर्देश दिये थे |
ब्रेकिंग:- एसएसपी अल्मोड़ा की बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी पर लापरवाही पर एसओजी जवान निलंबित
अल्मोड़ा:- ड्यूटी पर लापरवाही व कार्यों में अनियमितता के शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी…