Breaking:: अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमित की मौत

अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2021- अल्मोड़ा में एक कोविड संक्रमित corona की मौत की सूचना है। यह संक्रमित एक युवती थी जो रानीखेत के एक अस्पताल…

अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2021- अल्मोड़ा में एक कोविड संक्रमित corona की मौत की सूचना है। यह संक्रमित एक युवती थी जो रानीखेत के एक अस्पताल में भर्ती थी।

एंटीजन रिपोर्ट में निगेटिव होने के बाद भी उसकी स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। अब उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाँजिटिव आई है। यह युवती ताड़ीखेत क्षेत्र की रहने वाली थी।

बताते चलें कि वर्तमान में अल्मोड़ा में कुल केस 11998 हो गए हैं जबकि डिस्चार्ज, माइग्रेट केसों की संख्या 11830 अभी एक्टिव  केसों की संख्या 3 है।