COVID vaccination registration- 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना संक्रमण बचाव टीका उपलब्ध, ऐसे करें तुरंत पंजीकरण

दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद आगामी 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना संक्रमण बचाव टीका COVID…

When, which corona vaccine will take place for children between the ages of 15 and 18?

दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद आगामी 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना संक्रमण बचाव टीका COVID vaccination registration लगाया जाएगा। देशभर के टीकाकरण केन्द्रों ने इस टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है।

टीकाकरण के लिए सभी बच्चों को भी आनलाइन पंजीकरण करना होगा। टीकाकरण पंजीकरण के लिए सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट- https://www.cowin.gov.in/ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अब आधार कार्ड, पैन कार्ड, विशिष्ट विकलांगता आईडी, फोटो के साथ राशन कार्ड और स्कूल फोटो आईडी कार्ड का उपयोग करके को-विन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

टीकाकरण के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो वेबसाइट-https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर संपर्क किया जा सकता है। अतिरिक्त जानकारी के लिए सीधे नजदीकी टीकाकरण केन्द्र अथवा हेल्पलाइन नंबर 911123978046 (Toll Free 1075) से भी संपर्क किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि 15-18 आयु वर्ग के लिए वर्तमान में केवल COVAXIN टीका स्वीकृत है।