Almora::बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्य व ध्रुव रावत के पदक जीतने पर बांटी मिठाई

अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2021- जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा द्वारा नववर्ष 2022के आगमन, तथा आदित्य जोशी और ध्रुव रावत के आल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में रजत…

IMG 20220101 WA0003

अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2021- जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा द्वारा नववर्ष 2022के आगमन, तथा आदित्य जोशी और ध्रुव रावत के आल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में रजत पदक विजेता बनने के उपलक्ष्य में  बैडमिंटन स्टेडियम मे मिष्ठान वितरण किया व खिलाड़ियों व अभिभावकों को बधाई दी।

Badminton

इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर 2 जनवरी 2022 से 09 जनवरी 2022तक पंचकुला हरियाणा में आयोजित होने वाले आल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले अल्मोड़ा के खिलाड़ी, सिद्धार्थ रावत, आदित्य कनवाल, अराध्य प्रताप सिंह, वर्तिका सिंह,मनसा रावत, गायत्री रावत आदि खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।

बड़ी खबर : uttarakhand के इस स्कूल में corona विस्फोट, 85 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित


इस अवसर पर 28 दिसंबर 2021 को आयोजित हुवे लक्ष्य सेन के स्वागत कार्यक्रम में सब के बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के सम्बंध में जिला सचिव बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा द्वारा समस्त बैडमिंटन परिवार , नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन व नगर वासियों के हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उत्तराखंड वासियों पर तोहफों की बरसात , अब अस्पतालों में इलाज नहीं होगा महंगा

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा सीएल वर्मा, कोषाध्यक्ष रामअवतार, राज्य बैडमिंटन सचिव बीएस मनकोटी ,जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष  बिष्ट, कोषाध्यक्ष नन्दन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी, सुरेश कर्नाटक, जगनमोहन सिंह फर्त्याल

Breaking:: अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमित की मौत

इंस्पेक्टर योगेश उपाध्याय, डाक्टर अखिलेश, डाक्टर नन्दन बिष्ट, डाक्टर मनीष पंत, डॉ संतोष बिष्ट ,आई डी बी आई बैंक प्रबंधक विनीत गिरि,सुरेन भंडारी, अमरनाथ सिंह रजवार,हरीश अधिकारी,विनोद जोशी अरविन्द जोशी, उपस्थित थे।संचालन डाक्टर संतोष बिष्ट ने किया।