आरोप :: अल्मोड़ा में थर्टी फर्स्ट के मौके पर शराब पीकर कर रहे थे हुड़दंग, 9 गिरफ्तार

अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2022- अल्मोड़ा पुलिस ने थर्टी फर्स्ट के दिन 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह सभी शराब पीकर हुड़दंग…

uttra news almora

अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2022- अल्मोड़ा पुलिस ने थर्टी फर्स्ट के दिन 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह सभी शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। इन सभी के खिलाफ शांति भंग के नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थर्टी फर्स्ट के मौके पर अपने अपनेथाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर हुड़दंग मचाने व शांति भंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

Breaking:: अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमित की मौत

जिसके अनुपालन में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा निम्न व्यक्तियों को शराब पीकर शांति भंग करने पर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

1- प्रकाश तिवारी निवासी बाडेछीना अल्मोड़ा
2- किशन मेहता निवासी बिन्दुखत्ता हल्द्वानी जिला नैनीताल
3- किरन आर्या निवासी पातालदेवी अल्मोड़ा
4- सरस्वती आर्या पुलिस लाईन अल्मोड़ा
5- गोविन्द राम निवासी कपकोट थाना कपकोट बागेश्वर
6- आनन्द सिंह बोरा निवासी धारानौला अल्मोड़ा
7- पंकज सिंह खम्पा निवासी करबला अल्मोड़ा
8- उमेश कुलपति निवासी नगबगड बलुवाकोट पिथौरागढ़
9- रोहित धामी निवासी नगबगड बलुवाकोट पिथौरागढ़

बड़ी खबर : uttarakhand के इस स्कूल में corona विस्फोट, 85 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

इधर थर्टी फर्स्ट के अवसर पर द्वाराहाट पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर होटल ढाबों व वाहनों की चैकिंग कर नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध की कार्यवाही की है। थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल ढाबों की चैकिंग की गयी, तथा होटल स्वामियों को कोविड गाइड लाईन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन चैकिंग के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 2 वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने सहित कुल 06 वाहनों के विरूद्ध चालान करते हुए 4000.00 रु0 संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।