हेमराज और शूल को मिला कुमाऊंनी संस्कृति और साहित्य सेवी सम्मान

पिथौरागढ़। बागेश्वर में संपन्न तेरहवें राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन में पिथौरागढ़ के वरिष्ठ रंगकर्मी हेमराज सिंह बिष्ट को कुमाऊंनी भाषा संस्कृति प्रचार समिति कसारदेवी अल्मोड़ा…

kumaoni-sanskriti-aur-sahitya-sammann-to-hemraj-and-shool

पिथौरागढ़। बागेश्वर में संपन्न तेरहवें राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन में पिथौरागढ़ के वरिष्ठ रंगकर्मी हेमराज सिंह बिष्ट को कुमाऊंनी भाषा संस्कृति प्रचार समिति कसारदेवी अल्मोड़ा द्वारा वैद्य कल्याण सिंह बिष्ट स्मृति कुमाऊंनी संस्कृति सेवी सम्मान प्रदान किया गया।

बड़ी खबर : uttarakhand के इस स्कूल में corona विस्फोट, 85 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

इसके अलावा कुमाऊंनी कविता के लिए चंपावत के प्रकाश जोशी शूल को कुमाऊंनी साहित्य सेवी सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही कुमाऊंनी कविता के लिए ही शेरदा अनपढ़ स्मृति सम्मान लखनऊ के घनानंद पांडेय मेघ को दिया गया।

उत्तराखंड वासियों पर तोहफों की बरसात , अब अस्पतालों में इलाज नहीं होगा महंगा


गौरतलब है कि हेमराज सिंह बिष्ट ने नवोदय पर्वतीय कला केंद्र के माध्यम से विगत तीन दशकों से विभिन्न शहरों, मेलों और उत्सवों में रंगमंचीय प्रस्तुतियां दी हैं। हिलजात्रा, छलिया नृत्य और हिरन चित्तल जैसे लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों व संरक्षण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कुमाऊंनी लोक संस्कृति के विविध रूपों की उन्होंने देशभर में अनेक स्थानों पर प्रस्तुतियां दी हैं।

Breaking:: अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमित की मौत


बीते 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित इस सम्मेलन में पिथौरागढ़ से डाॅ दीप चैधरी, दिनेश भट्ट शामिल हुए। सम्मेलन में कुमाऊंनी कविता, गीत, कहानी, नाटक और संस्कृति के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और कई पुस्तकों का विमोचन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक किशन सिंह मलड़ा वृक्षमित्र तथा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डाॅ केएस रावत थे।

COVID vaccination registration- 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना संक्रमण बचाव टीका उपलब्ध, ऐसे करें तुरंत पंजीकरण

कार्यक्रम में डाॅ. शैलेंद्र धपोला, डाॅ. जीके जोशी, डाॅ. राजीव जोशी, डाॅ. हयात सिंह रावत, उदय किरौला, मोहन जोशी, गोपाल दत्त भट्ट, जगदीश जोशी और गजेंद्र बटोही समेत अनेक गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।