सावधान : उत्तराखंड वासियों के लिए खतरे की घंटी, इस राज्य में तेजी से फैलने लगा है omicron

कोरोना का नया वेरिएंट omicron देशभर में जमकर कहर बरस रहा है। कोरोना के इस वैरीअंट के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं, जो…

Omicron

कोरोना का नया वेरिएंट omicron देशभर में जमकर कहर बरस रहा है। कोरोना के इस वैरीअंट के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं, जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है। देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में भी बड़ा उछाल देखा जा रहा है,जिस वजह से अब हम सभी को और अधिक सतर्क होने की जरूरत है। इसके साथ ही Delhi, Maharashtra जैसे राज्यों में omicron के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में तेजी से फैलने लगे है ओमिक्रोन के मामले

दिल्ली में health minister सत्येंद्र जैन ने press को संबोधित करते हुए बताया की Delhi में पिछले कुछ दिनों से मिल रहे कुल मामले में से 46 फ़ीसदी omicron संक्रमित है। आपको बता दें की omicron के सबसे अधिक मामले भी इस वक्त महाराष्ट्र और दिल्ली में ही मिले है। दिल्ली में उम्मीदों के बढ़ते मामले उत्तराखंड के लिए भी चिंता का विषय है क्योंकि उत्तराखंड के कई लोग दिल्ली में जॉब करते हैं या फिर दिल्ली से उत्तराखंड, उत्तराखंड से दिल्ली काम के लिए आते जाते रहते हैं।

मुंबई दिल्ली में हुआ corona विस्फोट

देश की राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना के कारण स्थितिया फिर से चिंताजनक बन रही है। जहां राजधानी दिल्ली में 1 दिन में 923 मामले सामने आ गए तो वहीं मुंबई में भी 1 दिन में 2510 नए मामले सामने आए । इसलिए अब सभी लोगों के लिए corona नियमों का पालन करना जरूरी है।