विद्यालय के वार्षिकोत्सव में आयोजित हुए कई कार्यक्रम, जीआइसी चौमूधार के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए आकर्षक कार्यक्रम

अल्मोड़ा-:राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार में आयोजित वार्षिकोत्सव में स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन किया |प्रतिभागियों ने कुमांऊनी व गढ़वाली गानों का…

IMG 20190131 WA0021

अल्मोड़ा-:राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार में आयोजित वार्षिकोत्सव में स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन किया |प्रतिभागियों ने कुमांऊनी व गढ़वाली गानों का प्रदर्शन किया, कुमाऊनी जागर को खूब सराहना मिली | विभिन्न स्पर्द्धाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया |आल राउंड छात्र का पुरस्कार रोगित पाठक को दिया गया | प्रार्थना सभा में विशिष्ट योगदान के लिए कल्पना कनवाल को पुरस्कृत किया गया |कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी पूजा पाठक और हाईस्कूल में हेमा परिहार ,कंचन बिष्ट, अनुज को पुरस्कृत किया गया |शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए अनीता परिहार को सम्मानित किया गया | सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कंचन बिष्ट व जूनियर वर्ग में सूरज कुमार को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय की इस प्रगति के लिए सभी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है |


कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धरणीधर अवस्थी, प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह बिष्ट, बीडीसी सदस्य लीला कनवाल, पीटीए अध्यक्ष हेमा देवी, राजेश कुमार जोशी, डा. प्रकाश चन्द्र जोशी, राजेन्द्र सिंह कनवाल, प्रशांत लोहनी, कैलाश चंद्र जोशी, सुशील चंद्र, डा. महेन्द्र प्रताप, आशा नयाल, मनोज कुमार, सुनीता जोशी, पूजा जोशी, अनिल कुमार, विनोद कुमार, देवकीनंदन कांडपाल, प्रयाग दत्त तिवारी, खीम सिंह, कुबेर सिंह, भूपाल सिंह, तारा सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे | इस मौके पर बीडीसी सदस्य लीला कनवाल ने क्षेत्र पंचायत निधि से विद्यालय में शौचालय निर्माण के लिए तीस हजार रुपये देने की घोषणा की जबकि अंग्रेजी प्रवक्ता राजेश कुमार जोशी ने अपने मित्र सुनील कुमार गुप्ता के सहयोग से प्रोजेक्ट प्रदान किया |