uttarakhand breaking- आबकारी विभाग में हुए बम्पर तबादले, सभी जिलों के डीओ बदले गए

देहरादून। उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि आबकारी विभाग में सभी 13 जिला आबकारी अधिकारी इधर से उधर भेजे गये…

breaking-news-uttarakhand

देहरादून। उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि आबकारी विभाग में सभी 13 जिला आबकारी अधिकारी इधर से उधर भेजे गये है।

आबकारी सचिव हरी सेमवाल द्वारा जारी किये गये तबादला आदेश मेंराजीव चौहान को देहरादून का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। जबकि कैलाश बिंजोला टिहरी के नए डीओ बनाये गए हैं।

गोविंद सिंह मेहता को पिथौरागढ़, संजय कुमार को अल्मोड़ा, मीनाक्षी टम्टा को बागेश्वर, हरीश चंद्र को ऊधमसिंह नगर, केपी सिंह को पौड़ी, राजेंद्र लाल को चमोली, अशोक कुमार मिश्रा को हरिद्वार, दुर्गेश्वर त्रिपाठी को उत्तरकाशी, दीपाली शाह को रुद्रप्रयाग जिले का आबकारी अधिकारी बनाया गया है। रमेश बंगवाल ,और पवन सिंह आबकारी मुख्यालय देहरादून भेजे गए हैं।