बड़ी खबर : उत्तराखंड में फूटा corona बम, अचानक बढ़ गए कोरोना के नए मामले, 1 मरीज की मौत

देहरादून। 29 दिसंबर 2021- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जो बेहद ही चिंताजनक बात है। नया साल…

देहरादून। 29 दिसंबर 2021- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जो बेहद ही चिंताजनक बात है। नया साल आ रहा है और नए साल में जब बड़ी तादाद में सैलानी उत्तराखंड आएंगे जिससे corona का खतरा और अधिक बढ़ जाएगा।

आज भी उत्तराखंड के मामले बढ़ गए है। आज राज्य में कुल 38 नए कोरोना संक्रमित मिले है जबकि 42 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं एक व्यक्ति की corona से मौत भी हुई है।

बताते चलें कि उत्तराखंड में वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 222 पहुंच गई है। राज्य में कुल 344881 मरीज मिल चुके है इसमें से 331043 लोग ठीक भी हो चुके है। वहीं 7417 लोगों की corona से जान भी जाब चुकी है।

किस जिले में मिले कितने केस

आज उत्तराखंड में सबसे अधिक मामले देहरादून में मिले है। देहरादून में आज 21 नए मामले सामने आए है। वहीं उधम सिंह नगर में 2, हरिद्वार में 3, बागेश्वर में 1, नैनीताल में 6, पौड़ी गढ़वाल 5 नया मामला सामने आया हैं।