Uttarakhand police recruitment-2021, ऐसे करे एप्लाई

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। लम्बे इंतजार के बाद उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UKSSC ने…

job

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। लम्बे इंतजार के बाद उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UKSSC ने Uttarakhand police recruitment के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UKSSC ने Uttarakhand police recruitment के तहत आरक्षी पुलिस((पुरुष) जनपदीय व PAC, IRB व अग्निशमक(पुरुष,महिला) के कुल 1521 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिये है।

पुलिस विभाग के इन पदों हेतु उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSC द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। पदों हेतु पुरुषो में 18 वर्ष से 23 वर्ष तक की आयु, महिलाओं हेतु 18 वर्ष से 25- 26 वर्ष (पद अनुसार) तक की आयु रखने वाले इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी 3 जनवरी 2022 से 16 फरवरी 2022 के मध्य आवेदन कर सकते है।

पदों से संबंधित जानकारी तथा आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट- https://sssc.uk.gov.in/files/polcons28dec.pdf देखी जा सकती है। विज्ञापन के प्रमुख पृष्ठ नीचे भी देखें जा सकतें हैं।