पिथौरागढ़ में लगाये नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति : सीमांत यूथ मोर्चा

सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ में किया प्रदर्शन सरकार मूर्ति नही लगायेगी तो मोर्चा जनता की मदद से करेगा…

pithoragh me netaji subhash chandra bose ki murti lagane ki manh ko lekar pradarshan karte log


सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ में किया प्रदर्शन

सरकार मूर्ति नही लगायेगी तो मोर्चा जनता की मदद से करेगा मूर्ति स्थापित

पिथौरागढ़। सीमान्त यूथ मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर के सुभाष चौक बाजार में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति लगाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि नेताजी हमारे प्रेरणास्रोत हैं, उन्होंने देश की आजादी में अहम योगदान दिया है।
सीयूमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जोशी के नेतृत्व में नयाबाजार वार्ड में एकत्रित युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि नेताजी आजादी के समय पिथौरागढ़ आए और सुभाष चौक से उन्होनेे आजाद हिन्द फौज के सिपाहियों को संबोधित किया । वक्ताओं ने कहा कि इस स्थान पर उनकी मूर्ति जरूर लगाई जानी चाहिए, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि मूर्ति नहीं लगाई गई तो सीयूमो आम जनता की सहायता से यहां पर मूर्ति स्थापि करेगा। प्रदर्शन में राहुल खत्री, कैलाश कठायत, विनय भाटिया, नरेंद्र खत्री, अनिल, गौतम, कौशल कपूर, इमरान खान, शंकर राम, लक्ष्मण सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।