Uttarakhand- रेलवे की नौकरी के नाम पर कर रहा था ठगी,पुलिस ने भेज दिया हवालात

पिथौरागढ़। फर्जी नियुक्ति पत्र देकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थाना थल पुलिस ने मेरठ,…

IMG 20211228 WA0007

पिथौरागढ़। फर्जी नियुक्ति पत्र देकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थाना थल पुलिस ने मेरठ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

विगत 16 अक्टूबर को भूपेन्द्र सिंह मेहता निवासी सत्याल गांव, थल, जिला पिथौरागढ़ ने थाने में मामले की तहरीर दी। बताया कि कपिल धामा पुत्र शीशपाल सिंह निवासी गिरधरपुर, निकट पाण्डव पुलिया, थाना खेकड़ा, जिला बागपत उत्तर प्रदेश तथा सुधीर मलिक पुत्र नरदेव मलिक, निवासी खेड़ीपट्टी, थाना बावरी जिला शामली उत्तर प्रदेश ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर उनको फर्जी नियुक्ति पत्र दिया और 16 लाख 30 हजार रुपये ठग लिये।

मेरठ से दबोचा गया, दूसरा आरोपी भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला, तलाश जारी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष थल हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई। एसओजी टीम और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने बीते सोमवार को मामले के आरोपी कपिल धामा को सोहराब गेट बस अड्डा, थाना नौचंदी जिला मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी सुधीर मलिक की तलाश जारी है।