ब्रेकिंग : यहां कुएं में गिर गया गुलदार, लोगों की भीड़ उमड़ी

ऊधमसिंहनगर , 28 दिसंबर 2021- ऊधम सिंह नगर के जसपुर के कासमपुर गांव में एक गुलदार पानी से भरे कुएं में गिर गया। कुए में…

Breaking: Guldar fell in the well here, crowds of people gathered

ऊधमसिंहनगर , 28 दिसंबर 2021- ऊधम सिंह नगर के जसपुर के कासमपुर गांव में एक गुलदार पानी से भरे कुएं में गिर गया। कुए में गुलदार के मिलने से गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।

मंगलवार की सुबह कुएं में गुलदार की दहाड़ के बाद लोगों को घटना का पता चला। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है।


इधर गुलदार को देखने के लिए मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। गुलदार वहां एक मृत जानवर के साथ दिख रहा है। लेकिन फिलहाल ​जीवित है। गुलदार की दहाड़ के चलते पूरे क्षेत्र में भयमिश्रित कौतुहल का माहौल है।