31 December से पहले निपटा ले ये काम, वरना हो सकता है इतना बड़ा नुकसान

जल्द ही साल 2021 समाप्त होकर नया साल आने वाला है। लेकिन आपको नया साल आने से पहले कुछ ऐसे काम है जो जरूर निपटा…

जल्द ही साल 2021 समाप्त होकर नया साल आने वाला है। लेकिन आपको नया साल आने से पहले कुछ ऐसे काम है जो जरूर निपटा लेने है वरना आपको नुकसान हो सकता है। चलिए जानते है क्या है वो काम जिन्हें आपको जल्द से जल्द निपटा लेना हैं।

Income tax return
आपको बता दे कि income tax return file करने की आखिरी तारीख 31 December है। Experts के अनुसार ITR file करने में अगर आप देरी करते है तो आपको panalty भरनी पड़ सकती है। अगर आप समय पर income tax समय पर भर देते है तो आपको फायदा भी होगा।

PF account के लिए नॉमिनी डिक्लेयर करना

employee provident Fund
organization (EPFO) ने अब उन सभी को जिनके पास PF account हैं उन्हें नॉमिनी का नाम जोड़ने को कहा है। ये काम खाताधारक की मृत्यु के बाद EPS यानी कि Employee pension Scheme तथा employee deposit linked insurance scheme ( EDLI ) पाने में मददगार होगा।

Home loan लेने का बेहतरीन मौका

ये काम जरूरी तो नहीं है लेकिन एक home loan best offer जरूर है। क्योंकि इस festival season में Bank of Baroda ने home loan पर ब्याज दर को घटा दिया है। अभी होम लोन लेने पर आपको सिर्फ 6.50% तक का ही ब्याज देना पड़ेगा। ये फायदा आपको 31 december तक ही मिलेगा। इसलिए ये काम भी जरूर कर लें।