Uttarakhand- उपनल संविदा कर्मियों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत उपनल आउटसोर्स कर्मचारियों ने समान कार्य पर समान वेतन और नियमितीकरण की मांग पूरी न होने पर विधानसभा…

Electricity workers will go on strike from 6 if demands are not accepted

देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत उपनल आउटसोर्स कर्मचारियों ने समान कार्य पर समान वेतन और नियमितीकरण की मांग पूरी न होने पर विधानसभा चुनाव 2022 के बहिष्कार की चेतावनी दी है। रविवार को उपनल कर्मचारियों ने प्रदेशभर में अलग-अलग बैठकें आयोजित करते हुए यह निर्णय लिया है।

उपनल कर्मचारियों ने कहा कि वर्ष 2018 में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उपनल कर्मचारियों को नियमित करने व समान कार्य का समान वेतन देने का आदेश दिया था लेकिन वर्तमान तक भी प्रदेश सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं बढ़ाया है। कहा कि प्रदेश सरकार लंबे समय से उनकी मांगों को अनसुना कर रही है जिसे देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में उपनल कर्मी व उनके परिजन चुनाव बहिष्कार करेंगे।

कहा गया कि वर्ष 2004 से 22 हजार से अधिक कर्मचारी अल्प वेतन पर विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे हैं लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों को नहीं सुना जा रहा है। सभी ने एकजुट होकर सरकार से उपनल कर्मचारियों के हित में जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। बताते चलें कि उपनल कर्मचारियों का मामला सुप्रीमकोर्ट में भी लंबित है।