Champawat- ईटीपीबीएस वोटिंग प्रणाली का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

चम्पावत। 27 दिसम्बर 2021- जिला सूचना अधिकारी ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादन के लिए आज जिला स्वान केंद्र…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

चम्पावत। 27 दिसम्बर 2021- जिला सूचना अधिकारी ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादन के लिए आज जिला स्वान केंद्र चम्पावत में स्वान प्रभारी हर्षित शर्मा द्वारा ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) का प्रशिक्षण वर्चुअली माध्यम से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया।

इस दौरान उन्होंने इटीपीबीएस के माध्यम से होने वाले वोटिंग सिस्टम की समस्त जानकारी दी गई। बताया कि ईटीपीबीएस वोटिंग प्रणाली में आर्मी कार्मिक एवं पैरा मिलिट्री के लिए वोटिंग सुविधा देने की व्यवस्था है। इस दौरान वर्चुअली माध्यम से उपजिलाधिकारी/ईटीपीबीएस के नोडल अधिकारी अनिल चन्याल भी जुड़े रहे।

इस दौरान राष्ट्रीय सूचना विज्ञान के नेटवर्क इंजीनियर रजत पांडेय, चंपक जोशी एवं स्वान केंद्र के नेटवर्क इंजीनियर संजय जोशी समेत अन्य मौजूद रहे।