Pithoragarh – देवलथल में जरूरतमंदों को बांटे गये कंबल

पिथौरागढ़ – ठंड से गरीबों असहायों को राहत देने के लिए देवलथल में गरम कंबल बांटे गए। एक कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रोफेसर दीवान सिंह चौहान…

pithoragarh-distribute-blankets-to-the-needy-in-devalthal

पिथौरागढ़ – ठंड से गरीबों असहायों को राहत देने के लिए देवलथल में गरम कंबल बांटे गए। एक कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रोफेसर दीवान सिंह चौहान के सौजन्य से 21 लोगों को कंबल प्रदान किए गए। इस सहयोग के लिए लाभार्थियों और बाराबीसी ग्रामीण उत्थान समिति ने प्रो चौहान का आभार व्यक्त किया।

Pithoragarh- संकट से गुजर रही लोक कथाओं को बचाने की जरूरत

वह पिछले कई वर्षों से शीतकाल के दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते आ रहे हैं। सार्वजनिक पुस्तकालय भवन देवलथल में बाराबीसी ग्रामीण उत्थान समिति के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह नेगी, थाल गांव के प्रधान प्रदीप बसेड़ा, इंद्र सिंह, दिनेश पांडेय, नरेश पांडेय, तुलसी दत्त पांडेय, युवराज सामंत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह बसेड़ा ने किया।