Uttarakhand : यहां सेल्फी के शौक में बाल बाल बची जान , पैर फिसला और खाई में जा गिरा युवक, एसडीआरएफ ने बामुश्किल किया रेस्क्यू

आज कल के समय में फ़ोन हर किसी के हाथ में है। देश में बच्चे से लेकर बड़े तक फ़ोन हाथ में लेकर अपने खूबसूरत…

एसडीआरएफ

आज कल के समय में फ़ोन हर किसी के हाथ में है। देश में बच्चे से लेकर बड़े तक फ़ोन हाथ में लेकर अपने खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करते है। लेकिन कई बार ये फोटो खींचने का शौक इंसान की जान जाने का कारण या गंभीर रुप से घायल होने का कारण भी बन जाता है।ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के नैनीताल से भी सामने आया है। यहां एक युवक की सेल्फी लेने के चक्कर में जान जाते जाते बची।

Mann ki Baat- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं मन की बात, आप भी जुड़ें

जानकारी के मुताबिक नैनीताल के सराय खान रोड के पास एक युवक सेल्फी ले रहा था तभी उसका पांव फिसल गया और वो 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसके बाद SDRF की टीम उसे बचाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची। यहां रात के अँधेरे में SDRF की टीम को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी तब जाकर युवक को बाहर निकाला जा सका।  SDRF की टीम ने रात के अंधेरे में पहले 4 किलोमीटर जंगल में पैदल मार्ग तय करके युवक को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिस युवक की जान बचाई गयी है ,उसकी पहचान हल्द्वानी निवासी तुषार कुमार पुत्र बलीराम के रूप में हुई है।