जन संवाद कार्यक्रम में लोगों को दी स्वास्थ्य परक जानकारियां

अल्मोड़ा।भैसियाछाना ब्लाँक में आयोजित जन संवाद में उपस्थित ग्रामीणों, आशा वर्कर व एएनएम तथा आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य परक जानकारियां दी…

IMG 20190130 WA0033

अल्मोड़ा।भैसियाछाना ब्लाँक में आयोजित जन संवाद में उपस्थित ग्रामीणों, आशा वर्कर व एएनएम तथा आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य परक जानकारियां दी गई| यह कार्यक्रम  कम्यूनिटी एक्शन फाँर हेल्थ के तहत आयोजित किया गया |
इस एक दिवसीय ब्लाँक स्तरीय जन संवाद कार्यशाला की अध्यक्षता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसियाछान के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बी.बी जोशी ने की। उपस्थित प्रतिभागियों को ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण उप समितियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
वक्ताओं ने कहा कि इन समितियों में जो दस हजार की राशि डाली जाती है। उसे सही से उपयोग किया जाना है। इस राशि का उपयोग स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण पर किया जाएगा।
हर माह समिति की बैठक होनी चाहिए तथा प्रस्ताव राजिस्टर बने होने चाहिए। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक दीपक पंत एवं ब्लाक कम्यूनिटी मौविलाईजर उमेश चंद्र जोशी द्वारा भी अनेक जानकारियां दी गई। कार्यशाला में विकासखंड अधिकारी भैंसियाछाना की सभी एएनएम, आशा व आंगनाबड़ी कार्यकत्रियां, आशा फैसिलीटेटर, फार्मासिस्ट, स्कूल हैल्थ टीम, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सूपर वाईजर आदि उपस्थित थे।