दुकान बंद कर घर गया था व्यवसायी, दुकान में लग गयी आग, बर्बाद हो गई सारी कमाई

पनुवानौला सहयोगी:- पनुवानौला में मंगलवार की रात एक फ़ास्ट फ़ूड की दुकान में आग लग गयी जिससे दुकान स्वामी को लगभग 1 लाख का नुकसान…

IMG 20190130 WA0025

पनुवानौला सहयोगी:- पनुवानौला में मंगलवार की रात एक फ़ास्ट फ़ूड की दुकान में आग लग गयी जिससे दुकान स्वामी को लगभग 1 लाख का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार जगदीश सिंह रावत पनुवानौला में फ़ास्ट फ़ूड की दुकान चलाते है रोज की तरह कल रात 8 बजे वह दुकान बंद करके अपने घर को चले गए सुबह 7 बजे जब वह अपनी दुकान में आये तो तब तक दुकान में रखा फ्रीज ,मिक्सी,टेबल,कुर्सी व् खाने का सब सामान जलकर राख हो चुका था । आग लगने का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है अलबत्ता बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है |