बड़ी खबर : अब धामी सरकार के इस मंत्री का लैटर हुआ वायरल, विपक्ष हुआ हमलावर, जानिए क्या है मामला

हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के PRO का लेटर वायरल हुआ था जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर विधानसभा तक में खूब हंगामा हुआ…

हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के PRO का लेटर वायरल हुआ था जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर विधानसभा तक में खूब हंगामा हुआ था और अब ऐसा ही एक और लैटर प्रकरण सामने आ रहा है जो धामी सरकार की मुश्किलें कई गुना बड़ा सकता है.चलिए जानते है क्या है इस लेटर में।

56

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में मंत्री यतीश्वरानंद का एक तथाकथित पत्र सामने आया है. इस पत्र में तथाकथित तौर पर मंत्री जी उधम सिंह नगर के सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय परवर्तन अशोक कुमार मिश्रा का ट्रांसफर हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी के रूप में करने का आदेश दे रहे है। यतीश्वरानंद के द्वारा ये लेटर उत्तराखंड आबकारी सचिव को लिखा गया है।गजब की बात ये है कि यतीश्वरानंद के पास आबकारी विभाग न होने के बावजूद भी वो इस तरीके से आदेश जारी कर रहे है।