Pithoragarh- कृष्णापुरी वार्ड में पार्किंग स्थल व शौचालय का लोकार्पण

पिथौरागढ़। नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ की ओर से कृष्णापुरी वार्ड में निर्मित पार्किंग स्थल का शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत ने लोकार्पण किया। बमन…

IMG 20211225 WA0005

पिथौरागढ़। नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ की ओर से कृष्णापुरी वार्ड में निर्मित पार्किंग स्थल का शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत ने लोकार्पण किया। बमन नौले के पास निर्मित इस पार्किंग में लगभग 100 हल्के वाहन खड़े किए जा सकते हैं।

साथ ही नगरपालिका के सभासदों, कर्मचारियों व क्षेत्र की जनता की उपस्थिति में पार्किंग स्थल में ही निर्मित महिला-पुरुष शौचालय का भी लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रावत ने कहा कि इस पार्किंग के निर्माण से जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी और लोगों को सुविधा होगी।

इस अवसर पर नगरपालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी एनबी पांडेय, सभासद रविंद्र सिंह, अनिल माहरा, पवन मेहरा, ललित मोहन पुनेडा, महेश पांडे, दिनेश कापड़ी, बसंत कुमार, कमल पांडे, नीरज कुमार, विजेंद्र महर, कोमल वाल्मीकि, दीपा राणा और सभासद सरस्वती मखौलिया सहित जेई उमेश चंद्र अवस्थी, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, वर्क सुपरवाइजर गिरीश चंद्र जोशी आदि उपस्थित थे।