Champawat – भोजन माता प्रकरण की जांच करेंगे डीआईजी

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनन्द भरणे को चंपावत जिले के सूखीढांग में भोजनमाता प्रकरण की जाचं के आदेश दिये…

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनन्द भरणे को चंपावत जिले के सूखीढांग में भोजनमाता प्रकरण की जाचं के आदेश दिये हैं।
सीएम धामी ने चम्पावत जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज सूखीढ़ांग में भोजन माता प्रकरण की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने को कहा है।

Champawat- जनपद की स्वीप टीम को भारत निर्वाचन आयोग ने सराहा


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में दुष्प्रचार करने वालों पर भी निगरानी रखी जाय। डीआईजी कुमाऊं को मौके पर जाकर पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है।

Champawat- मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी यह सुविधा

बताते चले कि एक दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण में सूखीढांग इंटर कॉलेज में भोजनमाता के साथ भेदभाव की बात सामने आयी थी। यह बात सामने आयी थी कि दलित भोजनमाता के बनाये भोजन को खाने से बच्चो ने इनकार कर दिया था और बाद उसे ड्यूटी से हटा दिया गया था।

Champawat- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह पहुंचे जनपद भ्रमण पर

इस मामले को लेकर सरकार की किरकिरी होने के बाद सीएम ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिऐ हैं। लेकिन इससे भी बड़ा सवाल है कि स्कूली बच्चों के मन में इस तरह की जातिगत भेदभाव की बात कैसे आयी और किसने उन्हे मिड डे मील खाने के लिये मना करने के लिये प्रेरित किया।