‘मनी’ ने हंसाया तो ‘करन’ ने गुदगुदाया, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने किया समाज के हर पहलू को छूने का प्रयास

अल्मोड़ा:- सुयालबाड़ी नैनीताल के राजकीय इंटर कालेज ढोकाने में पार्थ वेकफेयर सोसाइटी हल्द्वानी द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, उक्त समारोह विद्यालय…

IMG 20190130 WA0022

अल्मोड़ा:- सुयालबाड़ी नैनीताल के राजकीय इंटर कालेज ढोकाने में पार्थ वेकफेयर सोसाइटी हल्द्वानी द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, उक्त समारोह विद्यालय के गुरूजी स्व. नारायण सिंह बिष्ट के जन्म दिन पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के शिक्षक स्वर्गीय बिष्ट की स्मृति में विद्यालय के निर्धन व मेधावी छात्रों की सहायता करना, व गुरु शिष्य के मध्य, सम्मान की भावना को जागृत करना था। कार्यक्रम के सूत्रधार व मुख्य आयोजक गीतकार व कवि हरीश उप्रेती करन, ने विद्यालय स्टाफ के सहयोग से 50 निर्धन बच्चों को स्कूल मोज़े, 50 मेधावी छात्रों को पुरस्कार, प्रदान किये। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा कवि सम्मेलन, जिसमे राष्ट्रीय कवि “मनी नमन” ने अपनी हास्य कविताओं व गीतों से सभी को मंत्र मुग्ध किया, कुमाऊनी कवि राजेन्द्र रावत ने जनता को खूब हंसाया, कवि मोती प्रसाद साहू ने बेटियों पर कविता सुनाकर वाहवाही लूटी। गीतकार हरीश उप्रेती “करन” ने अपने गीतों से समा बांधा। इस अवसर पर समस्त शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक व भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।