यहां बच्चे दीवार पत्रिका से सीख रहे अधिगम की बारीकियां

अल्मोड़ा-: प्राथमिक विद्यालय बजेला धौलादेवी के बच्चे दीवार पत्रिका से अधिगम की बारीकियाँ सीख रहे हैं | बच्चों ने माह जनवरी की दीवार पत्रिका प्रकाशित…

IMG 20190130 WA0004

अल्मोड़ा-: प्राथमिक विद्यालय बजेला धौलादेवी के बच्चे दीवार पत्रिका से अधिगम की बारीकियाँ सीख रहे हैं | बच्चों ने माह जनवरी की दीवार पत्रिका प्रकाशित की | स्कूल के बच्चे इस बाल पत्रिका को अपने अधिगम का अभिन्न हिस्सा मानते हैं और पूरे उत्साह से इस प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं |
विद्यालय के शिक्षक भाष्कर जोशी ने बताया कि इस गतिविधि से जितना फायदा छात्रों को है उतना ही एकल शिक्षक होने के नाते अध्यापकों को भी है | बाल पत्रिका निर्माण से बहुत से शिक्षण लाभ मिल रहें है ,दीवार पत्रिका न केवल विद्यालयों में बाल मैत्रीपूर्ण वातावरण का निर्माण तथा आनंद के साथ सीखने में अत्यधिक महत्वपूर्ण होती जा रही है साथ ही साथ खेल-खेल में शिक्षा की भावना को भी बल मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बहुभाषायी ज्ञान समृद्ध हो रहा है। बच्चों की सृजनात्मक क्षमता विकास व प्रतिभा प्रदर्शन में यह एक महत्वपूर्ण उपकरण बनती जा रही है। विद्यालय में पठन-पाठन का बड़ा ही मनमोहक वातावरण भी निर्मित होने लगा है। दीवार पत्रिका अभियान से अभिभावकों व समुदाय को भी जोड़ा जा रहा है जिससे वि़द्यालय व समुदाय की दूरी भी कम हो रही है तथा संवाद का बेहतर वातावरण बन रहा है। अधिगम(भाषायी क्षमता) का बेहतर उपागम होने के साथ साथ यह छात्रों की रचनात्मक और क्रियाशीलता को बढ़ाने मे मदद कर रही है ।हर बालक अपने मे विशिष्ट होता है कुछ कला मे अच्छे होते है, किसी का लेखन अच्छा होता है ,किसी मे विचारों को चित्रित करने की क्षमता होती है तो कोई कंठस्थ करने मे माहिर होता है ,दीवार पत्रिका एक ऐसा उपागम है जिससे सभी बच्चों की विभिन्न विभिन्न क्षमताओं का प्रदर्शन हो पाता है और उन्हें बेहतर समझा जा सकता है ।