बड़ी खबर : हरीश रावत के ट्वीट से कांग्रेस में खलबली, दिल्ली तलब किये गए ये नेता

बुधवार को हरीश रावत के ट्वीट ने पूरे कांग्रेस महकमे में खलबली मचा दी हैं।पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए इशारो में अपनी…

harish rawat

बुधवार को हरीश रावत के ट्वीट ने पूरे कांग्रेस महकमे में खलबली मचा दी हैं।पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए इशारो में अपनी पार्टी के नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए।

k 1
l 1

हरीश रावत द्वारा किये गए इन ट्वीटों के बाद कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में भी सिरदर्दी बढ़ गयी है जिस वजह से पार्टी आलाकमान के द्वारा पार्टी के बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है. चलिए जानते है कौन कौन है ये नेता।

कांग्रेस के द्वारा हरीश रावत के ट्वीट किये जाने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं को दिल्ली तलाब कर दिया गया है. इसमें हरीश रावत, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल शामिल है।

बताया जा रहा है की इस पूरे प्रकरण से राहुल गाँधी बहुत नाराज है.सूत्रों के अनुसार हरीश रावत राहुल गाँधी और कांग्रेस आलाकमान के सामने भी अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी मुद्दों पर अपनी बात खुलकर नेताओं के सामने रखने वाले है।