Almora- ग्राम पंचायत चौसाला में एक दिवसीय जड़ी-बूटी कृषिकरण प्रशिक्षण शिविर आयोजित

धौलादेवी। विकासखंड धौलादेवी की ग्राम पंचायत चौसाला में ग्राम प्रधान सौरभ गुरुरानी की अध्यक्षता में भेषज विकास इकाई अल्मोड़ा व उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय…

IMG 20211223 WA0000

धौलादेवी। विकासखंड धौलादेवी की ग्राम पंचायत चौसाला में ग्राम प्रधान सौरभ गुरुरानी की अध्यक्षता में भेषज विकास इकाई अल्मोड़ा व उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय जड़ी-बूटी कृषिकरण प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में किसानों को तेजपात, तुलसी हल्दी आदि अन्य जड़ी-बूटियों के औषधीय गुणों सहित उपयोगों की जानकारी दी गई। इस दौरान उद्यान विभाग द्वारा पॉलीहाउस, वर्मी कम्पोस्ट पिट आदि से संबंधित कई अहम जानकारी भी किसानों को दी गई।

शिविर में भेषज संघ व उद्यान विभाग से गिरीश चन्द्र, संजय कुमार ,संतोष बिष्ट, संगीता कनेरा तथा अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।