सीएम धामी कल बागेश्वर में,यह हैं मिनट टू मिनट कार्यक्रम

बागेश्वर 22 दिसंबर,2021उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सि​हं धामी कल यानि बागेश्वर जिले के भ्रमण में आ र​हे है मिली जानकारी के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह…

Bus stand and parking to be set up in Vikasnagar

बागेश्वर 22 दिसंबर,2021
उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सि​हं धामी कल यानि बागेश्वर जिले के भ्रमण में आ र​हे है मिली जानकारी के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी 23 दिसंबर,2021 प्रातः 9:45 बजे जी0टी0सी0 हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान करेगे।

UPSC ने CDS के पदों के लिए निकाला job notification,इतने पदों पर होंगी भर्तियां, यहां करें apply


सीएम धामी सुबह 10:40 बजे कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल हैलीपैड कांडा पहुचेगें। वह इसके बाद सुबह 10:50 बजे रामलीला मैदान कांडा पहुँच कर कांडा महोत्सव का शुभारंभ करेगें। सीएम धामी 11:15 बजे रामलीला मैदान कांडा से प्रस्थान कर 11:20 बजे कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल हैलीपैड कांडा से प्रस्थान करेगें।

Almora:: पुलिस ने बनाये युवा टूरिस्ट फ्रेंड वाँलिंटियर्स , दिखाएंगे पर्यटकों को राह


सीएम धामी सुबह 11:35 बजे केदारीबगड कपकोट पहुँचकर विधानसभा क्षेत्र कपकोट की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास ही वहां आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

Almora:: सैमधार मे बच्चों को वितरित किये स्वेटर


कपकोट में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम धामी 12:30 बजे केदारीबगड कपकोट से प्रस्थान कर 12:35 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुँचगें जहॉ वह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण एवं 20 बेड के चिकित्सालय भवन का शिलान्यास करेंगे।

Nainital में snowfall का मजा लेने के लिए हो जाओ तैयार, इतनी तारीख को होगी बर्फबारी


सीएम धामी इसके बाद दिन में 12:50 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट से प्रस्थान कर 12:55 बजे केदारीबगड कपकोट हैलीपैड पहुँचगें। इसके बाद वह एफ़0टी0आई0 हैलीपैड हल्द्वानी के लिए रवाना हो जायेगे।