कुमांऊ में 10 थानाध्यक्षों के हुए तबादले, लोकसभा चुनावों को देख किए तबादले,अल्मोड़ा से भी दो इंस्पेक्टर हुए स्थानांतरित

अल्मोड़ा:- डीआईजी स्तर पर कुमांऊ स्तर पर 10 थानाध्यक्षों का स्थानांतरण कर दिया गया है, लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया…

IMG 20190129 WA0018

अल्मोड़ा:- डीआईजी स्तर पर कुमांऊ स्तर पर 10 थानाध्यक्षों का स्थानांतरण कर दिया गया है, लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है | डीआईजी स्तर पर अल्मोड़ा में दन्या थाने में तैनात अजय लाल साह का पिथोड़ागढ़ा ट्रांसफर कर दिया गया है| सोमेश्वर में कार्यरत संजय गर्ब्याल का उधमसिंहनगर स्थानांतरण किया गया है |उधमसिंहनगर में कार्यरत दौलतराम वर्मा और नैनीताल में तैनात नित्यानंद पंत को अल्मोड़ा स्थानांतरित कर दिया है |

पूरी लिस्ट के लिए यहां देखें