Uttarakhand- सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार

पिथौरागढ़। सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 68 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। uttarakhand…

पिथौरागढ़। सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 68 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

uttarakhand Breaking : यहां 10 किलो से अधिक गांजे के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार


विगत 3 अक्टूबर को थाना जाजरदेवल में पंकज चंद्र पांडेय ने तहरीर दी कि अमित मिश्रा ने उन्हें फोन के माध्यम से उत्तराखण्ड सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 68 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली है।

Iphone 12 mini पर मिल रही है जबरदस्त deal, सीधे 22 हजार रुपये हो जाएंगे कम

इस पर थाना जाजरदेवल में धारा 420 के तहत अमित मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआइ मनोज पाण्डे के नेतृत्व में साइबर सैल व एसओजी की मदद से कार्रवाई शुरू की गई।

uttarakhand Weather Upadte : और इतने दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert


पुलिस के अनुसार विगत 19 दिसंबर को मो0 यासीन पुत्र मजर हुसैन उम्र 30 वर्ष निवासी आबिद मार्केट करौला थाना मझौला तहसील व जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, जो कुछ समय पूर्व से हल्द्वानी में रह रहा था, को काठगोदाम हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया। पता चला कि आरोपी मो0 यासीन द्वारा अलग-अलग सिम कार्ड का प्रयोग कर अमित मिश्रा व शुक्ला नाम से ऑनलाइन ठगी की जा रही थी।